AEPS Transaction Limit Per Month
AEPS Transaction Limit Per Month : बैंकिंग कामकाज में हर Transaction की एक Limit होती है, वैसे ही AEPS Transaction की भी सिमा होती है। यह ग्राहकों के पैसो की सुरक्षा के लिए होती है, लेकिन कभी कभी, इसी लिमिट के वजह से ग्राहकों को परेशानी भी उठाना पड़ता है।
AEPS और Aadhar Pay दोनों सेवाएं अलग -अलग है और इन दोनों का लिमिट भी एक दूसरे सेपरेट होता है। वैसे ही ATM (Debit Card) का भी लिमिट इन दोनों सेवाओं से सेपरेट होता है। इसलिए AEPS और Aadhar Pay का Limit ख़त्म हो जाने पर एटीएम से भी विथड्रावल कर सकते है।
AEPS Cash Withdrawal Limit
प्रत्येक AEPS Cash Withdrawal की अधिकतम लिमिट 10000 रूपये और कुछ बैंकों द्वारा केवल Rs. 5000 की लिमिट तय किया गया है। मतलब एक लेनदेन में अधिकतम 5000 या 10000 रूपये नगद निकासी कर सकते है।
इसके अलावा ट्रांसक्शन्स काउंट (लेनदेन संख्या) की भी सिमा होती है। AEPS से सम्बंधित सभी लिमिट Monthly बेसिस पर निर्धारित किये जाते है।